पूर्व विधायक हुडला ने किया उद्घाटन, विजेता टीम को मिलेगी ₹2,01,000 की नकद इनाम राशि।
नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/ उपखंड क्षेत्र के ग्राम कोट के मुनापुरा खोड़ में ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने और खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में भामाशाह हमीद खाँन द्वारा “कोट प्रीमियर लीग” नामक क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ रविवार को किया गया जिसमें प्रतियोगिता के आयोजक हमीद खाँन ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला द्वारा आयोजक हमीद खाँन के द्वारा डाली गई गेंद पर शॉट खेलकर किया गया और इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में क्षेत्र के साथ-साथ दूर-दराज की कई टीमों ने भाग लिया है जिसमें नियमानुसार सभी टीमों के बीच मुकाबले कराए जाएंगे तथा पूरी प्रतियोगिता के अंत में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹2,01,000 की नकद इनाम राशि जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹71,000 की नकद इनाम राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा और इस पर पूर्व विधायक हुडला ने कहा कि महवा क्षेत्र में यह अब तक की सबसे अधिक इनाम राशि वाली क्रिकेट प्रतियोगिता है और इससे पहले इतनी बड़ी राशि की प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ है जिससे इस टूर्नामेंट का ऐतिहासिक महत्व बढ़ गया है वहीं इस अवसर पर ग्राम कोट के सरपंच जसवंत मीना ने इस भव्य आयोजन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए इसे ग्राम के लिए गर्व की बात बताया और यह भी भरोसा दिलाया कि प्रतियोगिता के दौरान आवश्यक सहायता एवं व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा जबकि उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों और खिलाड़ियों को खेल भावना को खेल खेलने की भावना से खेलना चाहिए जिससे यह आयोजन सफल और अनुशासित रूप से संपन्न हो सके वहीं आयोजक भामाशाह हमीद खाँन ने प्रतियोगिता में उपस्थित सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और ग्रामीण दर्शकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया जिससे यह आयोजन पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया और इस अवसर पर सरपंच जसवंत सिंह, महमूद खाँन, पप्पू सदर, महबूब खाँन, सुब्बा खाँन, सैफअली खाँन, जुनैद खाँन, तोफिक खाँन, हनीफ खाँन सहित सभी टीमों के खिलाड़ी और बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं दर्शक उपस्थित रहें।