Homeराजस्थानकोटा-बूंदीविद्यालय में शीतल जल गृह प्याऊ का उद्घाटन

विद्यालय में शीतल जल गृह प्याऊ का उद्घाटन

स्मार्ट हलचल/ शेरगढ़ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोमसागर में स्व. श्रीमती जतन कंवर जी की स्मृति में प्याऊ का निर्माण उनके पति  हुकमसिंह सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक एवं उनके पुत्र  माधोसिंह जी के द्वारा करवाया गया।  जिसका उदघाटन श्री श्री 1008 मठाधीश शिवगिरि जी के सानिध्य में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विरेन्द्रसिह शेखावत, शिक्षक दिलीप कुमार मीना, पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी भोमसागर राजेश कुमार सिधप, पंचायत समिति सदस्य लाभूसिंह, उपसरपंच मेघसिंह, पूर्व सरपंच जगसिंह, कानसिंह, कमला कंवर पुत्री हुकमसिंह व  राउमावि भोमसागर के कार्मिकों एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में किया गया।
I कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शेरगढ़ विरेद्र सिंह शेखावत ने शारीरिक शिक्षक हुकम सिंह एवं उनके पुत्र माधो सिंह द्वारा परोपकार की भावना से कराए गए इस पुनीत कार्य की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि दानशीलता की सात्विक भावना जिस पुरुष के अंतःकरण में प्रवेश करती है उसे उदार बना देती है तथा समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक सरोकार की भावना निभाते हुए समाज एवं विद्यालय के लिए हमेशा कार्य करना चाहिए। साथ ही इस प्रकार के कार्यों से समाज के अन्य लोग भी कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे। साथ उन्होंने शिक्षा विभाग की तरफ से भामाशाह को धन्यवाद दिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES