Homeराजस्थानजयपुरजयपुर ग्रामीण के आसलपुर–जोबनेर में ठंड का प्रकोप: 50 मीटर विजिबिलिटी, बस-ट्रेन...

जयपुर ग्रामीण के आसलपुर–जोबनेर में ठंड का प्रकोप: 50 मीटर विजिबिलिटी, बस-ट्रेन सेवाएं प्रभावित

अजय सिंह (चिंटू)

जोबनेर -स्मार्ट हलचल|आसलपुर–जोबनेर क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। लगातार तीसरे दिन क्षेत्र में शीतलहर का असर बना हुआ है। सोमवार सुबह तड़के से ही घना कोहरा छा गया, जिससे विजिबिलिटी घटकर करीब 50 मीटर रह गई। सुबह 8 बजे तक हालात ऐसे रहे कि सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए।
कोहरे के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट और इंडिकेटर ऑन कर बेहद धीमी गति से सफर करना पड़ा। जयपुर–जोबनेर मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। सार्वजनिक परिवहन पर भी असर पड़ा, बसें देरी से चलीं वहीं ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
ठंड और गलन से बचाव के लिए ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। सुबह और रात के समय ठिठुरन बढ़ गई है, जिससे बुजुर्गों और बच्चों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दिन और रात के तापमान में अंतर भी घट गया है, जिससे ठंड का असर और तीखा हो गया है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES