स्मार्ट हलचल|श्री महर्षि दधीचि छात्रावास समिति एवं दाधीच महिला मंडल के तत्वावधान में समाज प्रांगण में बछबारस पर्व का सामूहिक उद्यापन किया गया। अध्यक्ष स्मिता शर्मा ने बताया कि समाज की सात महिलाओं—रीना दाधीच, सरिता दाधीच, रेणु दाधीच, गरिमा दायमा, डिंपल दाधीच, विजय लक्ष्मी दाधीच और कैलाशी दाधीच—ने सामूहिक रूप से उद्यापन संपन्न किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष स्मिता शर्मा ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि बछबारस केवल धार्मिक अनुष्ठान भर नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा और एकता का प्रतीक है। समिति की मंत्री अंबिका शर्मा ने बताया कि पूजन की विधि के अंतर्गत महिलाओं ने परंपरागत रीति से गो माता की पूजा की। दूध-दही से अर्घ्य अर्पित किया गया और दीप प्रज्वलित कर मंगलकामना की गई। पूजन के पश्चात व्रती महिलाओं ने कथा का श्रवण किया तथा समाज और परिवार की उन्नति के लिए सामूहिक प्रार्थना की।
समिति की मंत्री अंबिका शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष स्मिता शर्मा द्वारा सभी महिलाओं का तिलक कर व भेंट देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के सभी कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित रहे।