बानसूर। स्मार्ट हलचल/महात्मा ज्योतिबा फूले शिक्षण संस्थान वाल क्षेत्र नारायणपुर में अध्यक्ष पप्पू राम सैनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में बसंत पंचमी 2 फरवरी रविवार को पावटा में सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर जोड़ों के रजिस्ट्रेशन के लिए समाज बंधुओ से अपील की की ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ों का रजिस्ट्रेशन करवाया जाय और हास्टल में पढ़ रहे बच्चों से भी चर्चा की अध्यक्ष साहब ने बच्चों की समस्याओं का जल्दी ही समाधान करने का संकल्प लिया और हर महीने के पहले रविवार को मिटिग रखने का प्रस्ताव लिया गया व बुधवार से बाउंड्री निमार्ण कार्य चालू करने का निर्णय लिया गया बैठक में उपस्थित समाज बंधु वरिष्ठ अध्यापक व संरक्षक तेजराम सैनी लिलामण्ढा, डॉ ओमप्रकाश सैनी, कराना सरपंच रोताश सैनी, मुढावरा सरपंच भवानी सैनी, नारायणपुर पार्षद गिर्राज सैनी, बासगोरधन उपाध्यक्ष दिनदयाल सैनी, नारायणपुर उपाध्यक्ष सुभाष सैनी, गढ़ी अध्यापक हजारी लाल सैनी, गढ़ी नर्सिंग ऑफिसर नरेंद्र सैनी, लिलामण्डा जिला परिषद अधिकारी भंवरलाल सैनी, सुगाराम सैनी आदि लोग उपस्थित रहे।