उदयपुर, 7 सितम्बर। स्मार्ट हलचल|श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज उदयपुर की ओर से सामूहिक अनन्त चतुर्दशी उद्यापन मुख्य आचार्य पं. जितेन्द्र शास्त्री ‘जानी’ के मार्गदर्शन में संत कंवर राम भवन, सेक्टर 14 में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में 32 दंपतियों ने सामूहिक व्रत का उद्यापन किया गया। इसके तहत सुबह 8.30 बजे से विधि विधान से पूजन, हवन कार्यक्रम तथा सवा एक बजे पूर्णाहुति हुई। पुर्णाहुति के बाद प्रसादी में समाजजन मौजूद थे। इस दौरान अध्यक्ष पवन अमरावत, संरक्षक लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, जगदीश त्रिवेदी, अनिल पाण्डे, गिरीश उपाध्याय, हेमंत पण्ड्या, गणेश त्रिवेदी, हेमेन्द्र त्रिवेदी, डॉ. शैलेन्द्र पण्ड्या आदि सहित अधिक संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थे।