– जिला कलेक्टर एवं एसपी घटनास्थल पर मौजूद
भगवान चारभुजा नाथ के जुलूस पर पथराव,एक की मौत
स्मार्ट हलचल @ महेन्द्र धाकड़
चित्तौड़गढ़। स्मार्ट हलचल/जिले के राशमी थाने के पहुंना में भगवान चारभुजा नाथ के जुलूस के दौरान समुदाय विशेष के लोगो ने पत्थरबाजी कर लोगों को घायल कर दिया, घटना के दौरान घबराहट से एक व्यक्ति की मोत हो गई। पथराव की घटना को लेकर जिला कलेक्टर आलोक रंजन एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी मौके पर पहुंचे।
घटना के अनुसार 19 मार्च को रात्रि 8 से 8:30 बजे के लगभग जुलूस निकाला जा रहा था जो मस्जिद के पास पहुंचा तो समुदाय विशेष के व्यक्तियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समझाइश की। समझाइश के दौरान भी 18 उपद्रवियों को धारा 151 में गिरफ्तार किया गया । घटनास्थल के पास ही श्यामलाल पिता हीरालाल उम्र 55 साल की दुकान पास होने एवं घटना के दौरान घबराहट के कारण तबीयत खराब होने से परिजन भीलवाड़ा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने इस घटना को लेकर सभी से क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
इस घटना में कुछ लोगों को मामूली चोट लगी थी, जिनका नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाया गया। एक व्यक्ति के सिर में चोट लगी थी, जिसका भीलवाड़ा में इलाज करवा कर छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि बाद में एक अन्य व्यक्ति के निधन की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिक जांच में उसकी हृदय घात से मृत्यु होना पाया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी कहा कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल एफआईआर दर्ज कर 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले शेष व्यक्तियों के विरुद्ध भी शीघ्र कार्यवाही कर उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।