बानसूर। स्मार्ट हलचल/जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने ग्राम पंचायत बालावास में रात्री चौपाल कर आमजन की फरियाद सुनी व संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए। रात्री चौपाल में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से जल जीवन मिशन योजना के तहत नल कनेक्शन की समस्याओं की शिकायत करते हुए कहा बालावास में जल जीवन मिशन योजना के तहत निर्मित पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई है। पिछले दो वर्षों से इस समस्या की शिकायत की जा रही है लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से पानी की टंकी की मरम्मत कराने की मांग करी। रात्रि चौपाल में बिजली, रास्ता अतिक्रमण, जल जीवन मिशन संबंधी, पानी की समस्या, जल जीवन मिशन से टूटी हुई सड़कों की मरमत, पाइपलाइन की शॉर्टेज, उज्ज्वला योजना, पीडब्ल्यूडी रोड संबंधी समस्याएं, कचरा निस्तारण संबंधी कुल 15 परिवाद प्राप्त हुए। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाएं। इस मौके पर एसडीएम रविकांत सिंह, तहसीलदार गजेन्द्र सिंह राठौड़, विकास अधिकारी महेन्द्र सैनी, सरपंच अमरसिंह यादव, ग्राम विकास अधिकारी टिंकू मीणा सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।