Homeभीलवाड़ाग्रामीण हाट में जिला कलक्टर जीएस संधू ने किया उद्योग एवं व्यापार...

ग्रामीण हाट में जिला कलक्टर जीएस संधू ने किया उद्योग एवं व्यापार मेले का उद्घाटन

भीलवाड़ा उद्योग एवं व्यापार मेला से आर्टीजन, हस्त शिल्प एवं एमएसएमई उत्पादों को मिलेगा प्रोत्साहन: संधू

हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सखी प्रोडक्ट,, खादी वस्त्र, पुर की हाईटेक नर्सरी, आर्ट कलाकृति रही मेले में आकर्षण का केन्द्र

(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा उद्योग एवं व्यापार मेला से आर्टीजन, हस्तशिल्प व एमएसएमई उत्पादों को प्रोत्साहन मिलेगा। यह बात जिला कलक्टर जीएस संधू ने उद्योग एवं व्यापार मेले के उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने ग्रामीण हाट में मेले का उद्घाटन कर एक-एक कर सभी स्टॉल्स का अवलोकन किया। मेला आयोजक महाप्रबंधक उद्योग विभाग केके मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में इस बार 60 स्टाल लगाई हैं, जिनमें विनोद ओटो एलएलपी, आर मोटर्स, कंचन होंडा द्वारा इलेक्ट्रॉनिक बाइक व टू व्हीलर, चित्तौड़गढ का प्रसिद्ध आकोला दाबू प्रिंट, भीलवाड़ा के अन्नपूर्णा के आचार मुरब्बा, चाय मसाला, वेदांता ग्रुप हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सखी प्रोडक्ट, सांगानेरी प्रिंट बेडशीट, खादी वस्त्र, पुर की हाईटेक नर्सरी, गेम जोन रिंग मास्टर, बाल ग्लास खेल, जपिंग, फूड कोर्ट, अजमेरी चार्ट आर. ओ. प्लांट, कृषि उपकरण, टीएमटी सरिया, अजमेर से सेण्ड आर्ट एक्सपर्ट अजय रावत द्वारा पंच गौरव थीम पर सेण्ड आर्ट कलाकृति मेले में आकर्षण का केन्द्र रही। एग्जीबिशन हाल में स्थानीय कलाकारों की पेटिंग, आर्ट स्केच, राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं विकास कार्य प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। चिकित्सा विभाग, अग्रणी जिला प्रबंधक, उद्योग, रीको, कृषि, वन, खेल विभाग, पर्यटन विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी हेतु फ्लेक्स होर्डिंग लगाये गये। मेला 11 फरवरी तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित होगा। शिक्षा विभाग के सहयोग से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा, रीको लि. एजीएम पीआर मीना, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड से अभय गौतम, लघु उद्योग भारती से शंभू प्रसाद काबरा, अजय मुद्डा, कमलेश मूणोत, अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक पाण्डेय, राजस्थान वित्त निगम के उप महाप्रबंधक आलोक निगम, निशांत कुमावत, जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी, कर्मचारी व उद्यमी सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES