कलेक्टर की समझाईश के बाद दो गुटों में बंटे किसान
-विधायक ने सिंचाई मंत्री से करवाई दूरभाष पर बात
चुनाव बहिष्कार का है मामला
आदित्य सोनी
नाहरगढ़।स्मार्ट हलचल/नहरी पानी की मांग कर रहे नाहरगढ़ क्षेत्र के 6 ग्राम पंचायत के लोग रविवार को विधायक ललित मीणा और जिला कलेक्टर की समझाइश के बाद को दो गुटों में बैठ गए एक गुट लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के निर्णय के लिए मान गया जबकि दूसरा गुट अभी भी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार पर अड़ा हुआ है। नहरी पानी की मांग को लेकर नहरी पानी किसान संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन कर रहे 6 ग्राम पंचायत के लोगों को समझाने के लिए विधायक ललित मीणा रविवार को पचलावदा ग्राम पहुंचे। यहां मंदिर पर हुई बैठक में विधायक ने किसानों को बहिष्कार वापस लेने का आह्वान किया तथा उनके साथ कंधे से कंधा मिलकर इस लड़ाई को लड़ने का आश्वासन दिया वही मौके पर सिंचाई मंत्री से किसानों की बात करवाई लेकिन किसान सिंचाई मंत्री को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे। लेकिन कुछ किसानों ने विधायक ललित मीणा के आश्वासन पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया। बाकी लोगों को समझने के लिए विधायक मौजूद लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर के पास ले गए जहां पर किसान दो गुटों में बंट गए। एक गुट लोकसभा चुनाव के बहिष्कार को वापस लेने के लिए तैयार हो गया जबकि दूसरा गुट जिला कलेक्टर के चेंबर से बाहर आ गया। दूसरे गुट के मुरली नागर, मनोहर नागर, मुकेश नागर ने बताया कि हमारी मांग सिंचाई मंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करने की थी लेकिन इस बात को नहीं माना गया और चुनाव का बहिष्कार वापस लेने का निर्णय हम लोग नहीं कर सकते। समूचे 10 गांव की मीटिंग में निर्णय लिया जाएगा फिलहाल लोकसभा चुनाव का बहिष्कार का निर्णय जारी रहेगा। इस अवसर पर जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर ने कहा कि नाहरगढ़ क्षेत्र के लोगों का नहरी पानी की मांग उचित है, लेकिन लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का तरीका उचित नहीं है। इस मांग को लेकर चुनाव के बाद ईआरसीपी योजना में नाहरगढ़ क्षेत्र को शामिल करने के लिए पूरा प्रयास रहेगा में स्वयं नाहरगढ़ क्षेत्र को ईआईसीपी से जुड़ाने के लिए अपनी पूरी मदद करूंगा।
सिंचाई मंत्री के आने की बढ़ रही है उम्मीद
विधायक ललित मीणा ने फिर की सिंचाई मंत्री से बात
नाहरगढ़ आ सकते हैं सिंचाई मंत्री
विधायक मीना कर रहे हैं प्रयास
किसानों का चुनाव बहिष्कार ला रहा है रंग
लगातार प्रशासन के अधिकारी समझाने का कर रहे हैं प्रयास
आज भी जिला कलेक्टर ने किया पूरी तरह आशवस्त
लेकिन किसानों का बड़ा पक्ष अब भी कर रहा है चुनाव बहिष्कार का आह्वान। सिंचाई मंत्री के आने के बाद ही लेंगे बहिष्कार का निर्णय वापस