Homeभीलवाड़ायुवा एकता मंच द्वारा पुनित कॉलेज प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए किया...

युवा एकता मंच द्वारा पुनित कॉलेज प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ

पंकज पोरवाल

स्मार्ट हलचल, भीलवाड़ा। पुनित कॉलेज प्रशासन के लिए जिलाध्यक्ष रितेश गुर्जर व विधानसभा अध्यक्ष बनवारी गाडरी के नेतृत्व में सूचना केन्द्र चैराहे पर सद्बुद्धि यज्ञ कर छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने की भगवान से प्रार्थना की। युवा नेता रोहित वैष्णव ने बताया कि पुनित कॉलेज द्वारा पूर्व मंे बीएड की छात्राआंे से निजी कार्य करवाये जाने, निजी कार्य मंे रूप में स्कूल के बाहर पेम्पलेट बटवाये जाने, मना करने पर फेल करने, नम्बर कम करने, उपस्थिति कम करने, विरोध करने पर धमकिया देने आदि को लेकर पूर्व में ज्ञापन देने के बावजूद पुनित कॉलेज के उच्चे रसोकात होने से कोई कार्यवाही नहीं हुई। विरोध स्वरूप मंच के पदाधिकारियों द्वारा कॉलेज प्रशासन के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करके भगवान से प्रार्थना की गई कि कॉलेज प्रशासन को सद्बुद्धि प्रदान करें ताकि कॉलेज द्वारा भविष्य में छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ऐसा अशोभनीय कार्य नहीं किया जावें। इस दौरान शहर अध्यक्ष पूरण गाडरी, मुरली लक्षकार, अभिषेक, धर्मराज, राहुल, बाबू, संजय, विशाल, राहुल, बबलू, अभिषेक, चेतन, सूरज, तरूण, साहिल, अल्ताफ, रघुवीर, मोहन, रूद्र, बिट्टू, गोविन्द, किशन, कान्हा, सत्यम, पूरण, देबीलाल, बंटी, धीरज, करण, रोशन, राहुल, राजा, गौरव, हिमांशु, दीपक, ओम, शुभम, कान्हा, प्रशान्त, सुरेश आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -