Homeभीलवाड़ाकलेक्टर कार्यालय के समीप पटवार संघ का धरना जारी, निकाली रैली, लोगों...

कलेक्टर कार्यालय के समीप पटवार संघ का धरना जारी, निकाली रैली, लोगों को उठानी पड़ रही खासी दिक्कत

भीलवाड़ा । पुनित चपलोत

राजस्थान पटवार संघ की ओर से गिरदावरी एप में आवश्यक संशोधन और अन्य मांगों को लेकर शुरू किया गया गिरदावरी कार्य का बहिष्कार जारी है। संघ की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अब आंदोलन तेज हो गया है। भीलवाड़ा के समस्त पटवारियों ने शहर में रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर धरना दिया।

पटवार संघ जिलाध्यक्ष सारिका यादव के नेतृत्व में जिले के समस्त पटवारियों ने शहर में रैली निकाली। सारिका ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज गिरदावरी ऐप में संशोधन करना, संशाधन उपलब्ध कराने, वित्तीय स्वीकृति जारी करने सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर आज रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पर धरना दिया गया। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी से उनका यह आंदोलन अनवरत जारी है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हम यह धरना जारी रखेंगे। वहीं दूसरी और जिले में पटवारियों की हड़ताल के चलते नामांतरकरण, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, सीमा ज्ञान, संपर्क पोर्टल पर प्रकरण, राजस्व वसूली, पत्थरगढ़ी, नक्शा तरमीम, भूमि विभाजन, भूमि आवंटन, प्रमाण पत्रों की जांच, कृषि गणना, राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि, जनसुनवाई, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अतिक्रमण निस्तारण, पेंशन प्रकरणों की जांच, खाद्य सुरक्षा आवेदन जांच एवं भौतिक सत्यापन संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
RELATED ARTICLES