Homeभीलवाड़ाकलेक्टर की मौजूदगी में कुंडगेट स्कूल में प्रवेशोत्सव एवं पौधरोपण महोत्सव मनाया

कलेक्टर की मौजूदगी में कुंडगेट स्कूल में प्रवेशोत्सव एवं पौधरोपण महोत्सव मनाया

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
स्थानीय राउप्रावि कुंडगेट में गुरूवार को जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में प्रवेशोत्सव तथा पौधरोपण महोत्सव का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मोजूदगी में हुए समारोह में जिला कलेक्टर ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्र्यापण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने पौधा रोपित किया तथा नव प्रवेश पाने वाले बच्चों को स्कूल बेग व पाठ्यसामग्री वितरित की। आयोजक विद्यालय के प्रधानाध्यापक देबीलाल बैरवा ने सभी का स्वागत किया तथा विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस मौके पर जिला कलेक्टर शेखावत ने शिक्षा के उन्नयन के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देते कहा कि आज शिक्षा का जीवन में बड़ा महत्व है।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वरलाल बाल्दी, सीबीईओ द्वारका प्रसाद जोशी, राउमावि शाहपुरा के नोडल प्रधानाचार्य कमलेश मीणा, राउमावि डाबला कचरा के प्रधानाचार्य विजयसिंह नरूका, भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, महामंत्री महावीर सेनी, परमेश्वर कुमावत, महावीर सेन राणा, सुधा पारीक, भंवरलाल बलाई, एडवोकेट कैलाश धाकड़, वन विभाग के थानमल परिहार, किसान केसरी संघ के अध्यक्ष सुर्यप्रकाश ओझा, आदि मौजूद रहे।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वरलाल बाल्दी ने विद्यालय का निरीक्षण कर वहां तैयार हो रहे मिड डे मिल का भी स्वाद चख कर विद्यार्थियों से फीडबेक लिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES