Homeभीलवाड़ाकॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव,लोग परेशान

कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव,लोग परेशान

मुकेश खटीक
मंगरोप।कस्बे के आमा रोड पर स्थित श्याम विहार कॉलोनी के वाशिंदे पिछले 10 सालों से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।कॉलोनीवासियों ने बताया कि करीब 10 से 12 साल पहले कस्बे के आमा मार्ग पर कॉलोनी काटी गई थी।कॉलोनाइजर्स ने कॉलोनी में सर्व सुविधाएं मुहैया करवाने की बात कहकर लोगों को करीब 100 प्लाट बेचे थे।कई लोग मकान बनाकर रहने लग गए है जबकि कई लोगों के मकान का कंस्ट्रक्शन चल रहा है।ऐसे में पक्की सड़क और नालिया नहीं होने से लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं।कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं ने बताया कि कॉलोनी में नालिया नहीं होने से शौचालय शुरू नहीं हो पाए है पिछले 10 सालों से मौसम के हर दौर में सुबह जल्दी उठकर 1 किलोमीटर दूर जंगल में शौच के लिए जाना पड़ रहा हैं।जहां जंगली जानवरों का एवं अन्य समस्याओं का भी भय बना रहता हैं।सड़क व नालिया नहीं होने के कारण ओर भी कई अन्य भयंकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं सबसे बड़ी समस्या बरसात के मौसम में आती है पास ही के जंगल से घरों में कई तरह के जहरीले जीव जंतु घुस आते है।पक्की नालिया नहीं होने के कारण मजबूरन लोगों को खाली पड़े भूखंडों में पानी डायवर्ड करना पड़ रहा है जिससे आपसी विवाद पैदा होने के साथ ही खेलते हुए बच्चों के साथ हादसे घटित हो रहे हैं।मोहल्लेवासियों ने कॉलोनी में पक्की सड़क व नालिया बनाने की मांग की हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES