भीलवाड़ा । शहर के हलेड रोड स्थित रिद्धि सिद्धि कॉलोनी के वाशिंदो ने यूआईटी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और अनूठा विरोध प्रदर्शन किया । मूलभूत सुविधाओ का आभाव लोगो को अब सहन नही हो रहा । कॉलोनी वासियों ने रविवार को गड्ढे में भरे कीचड़ में बैठ कर विरोध प्रकट किया और बताया की शहर की बदहाल सड़को के साथ ही हलेड रोड स्थित रिद्धि सिद्धि कॉलोनी के बाहर सड़क के दयनीय है । यूआईटी ने कॉलोनी काटने वालो को पट्टे जारी कर दिया लेकिन मूलभूत सुविधाओ के नाम पर गोण है जगह सड़क पर गड्ढे है कीचड़ भरा रहता है जिसमे आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे है । सचिव को कई बार अवगत करवाने के बाद भी कोई हल नहीं निकला उल्टा धमकाया जाता है फोन नही उठाते है । राजकारी में बाधा डालने के लिया धमकाते है । अगर शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।


