बीगोद@स्मार्ट हलचल/कस्बे में मंगलवार को शीतला अष्ठमी पर्व पर जुलूस के साथ जमकर रंग व गुलाल खेला।
कस्बे में प्रातः 10 बजे बालाजी चौक से बजरंग व्यायाम शाला प्रमुख गोविंद सिंह कानावत के नेतृत्व में जुलूस शुरू हुआ जो चमन चौराहा, खटीक मोहल्ला, सदर बाजार, पुराना बाजार सहित अन्य मोहल्लों से होकर बस स्टैंड पर सम्पन्न हुआ। जुलूस के साथ थाना प्रभारी सुनील बेड़ा और अतिरिक्त पुलीस जाब्ता तैनात रहा। जुलूस में जिला परिषद सदस्य हरिलाल जाट, अनिल पारीक, रमेशचंद्र नागोरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
थानेदार बने महामूर्ख
जुलूस के समापन पर बस स्टेंड पर महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें बीगोद पुलिस थाने के थानेदार सुनील बेड़ा को महामूर्ख बनाया गया।
सम्मेलन में कविताएं, चुटकले और शेरों शायरी से लोगों ने आनन्द उठाया। कस्बे में महामूर्ख सम्मेलन की परंपरा दशकों से चली आ रही है