(बजरंग आचार्य)
सादुलपुर-स्मार्ट हलचल|राजगढ़ में अग्रवाल महिला संगठन ने मंगलवार रात को हरियाली तीज समारोह का सफल आयोजन किया। संगठन की अध्यक्ष ज्योति सरावगी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस उत्सव में भाग लिया और अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।
मोहता वाटिका परिसर में आयोजित इस समारोह में महिलाओं ने श्रावणी तीज और सिंजारा से संबंधित राजस्थानी, मारवाड़ी और अन्य बहुरंगी प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। उमस भरी गर्मी के बावजूद महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम में विभिन्न सामूहिक नृत्य और गान के साथ-साथ कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।
मिसेज तीज 2025 का खिताब रितिका धानोठी वाला ने अपने नाम किया। खेल प्रतियोगिता में रेखा लहरी प्रथम रहीं, जबकि सिंदूर प्रतियोगिता में सरोज लुहारीवाला और मेहंदी प्रतियोगिता में वंदना शर्मा विजेता रहीं।
इस भव्य कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में सरिता, मोनू, वीणा, उमा अग्रवाल, शीला बंसल, डॉ. उर्मिल अग्रवाल और सुमित धानोठी वाला सहित कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कई घंटों तक चले इस कार्यक्रम का संचालन निकिता डालमिया और ज्योति सरावगी ने संयुक्त रूप से किया।