(इंजीनियर रवि मीणा)
स्मार्ट हलचल/कोटा जिले में हाड़ौती के सबसे बड़े ग्रामीण अंचल का मेला जिसको ग्रामीण सोरती मेले के नाम से जाना जाता है जो महाशिवरात्रि के पर्व से चार चोमा महादेव मंदिर पर लगता हैं।इस पंद्रह दिवसीय मेले का समापन सोमवार को सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम व आतिशबाजी के साथ सम्पन्न हुआ मेला अध्यक्ष ग्राम पंचायत चौमा मालियान की सरपंच उछमां मीणा भाजपा मंडल अध्यक्ष सीमलिया के नेतृत्व में इस मेले का आयोजन हुआ जिसमे आस-पास के ग्रामीणों ने करोड़ों रुपए की मेले में आए हुए सेकड़ो दुकानदारों से खरीददारी करी लगभग चालीस लाख रुपए की लाल सूखी मिर्ची का कारोबार इस मेले में हुआ। एसे ही यहां डालो,लकड़ियों,खिलौनों व खाने पीने की चीजों का बाजार चला मेले में 400-500 दूकानदार दूर-दूर के गावो शहरो से आए जों यहाँ अपनी दुकानें लगा कर पंद्रह दिन से ज़्यादा समय से यही रह रहे है। मेला अध्यक्ष उछमा मीणा ने सरकार से माँग रखी है की मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है जिनको सरकार द्वारा अनुदान देकर मेलो का आयोजन किया जाना चाहिए।धीरे-धीरे मेलो का स्वरूप बदलता जा रहा है सरकार से आर्थिक सहायता नही मिलने की वजह से मेले बिगड़ते जा रहे है। कई मेले विलुप्त हो रहे हैं येसे में सरकार को इन मेलो पर भी ध्यान देना चाहिए और देवस्थान विभाग को इस मेले को अपने कैलेंडर में शामिल करना चाहिए। मेला सयोजक भीमराज मीणा ने बताया कि मेले में मुख्य अतिथि भाजपा कोटा देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर रहे।जिनका मेला समिति द्वारा माला पहनाकर साफा बंधवाकर स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सुलतानपुर की ग्राम पंचायतो के सरपंच घनश्याम यादव जिला अध्यक्ष सरपंच संघ कोटा जितेंद्र मेघवाल सरपंच सीमलिया राजेश मीणा सरपंच प्रतिनिधि पोलाई हंसराज गौतम निदेशक विजन कॉन्वेंट स्कूल सीमलिया रहे।मेला कमेटी के सदस्य मनोज मीणा, मुकुटबिहारी मेघवाल,श्यामसुंदर वेष्णव ,रेखा सुमन कोसल्या मेहरा के द्वारा अथितियों का स्वागत किया गया।मेले में सांस्कृतिक इवेंट द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे इंस्टा स्टार आरोही नायक ,पिंकी कोटा ,समीर सरगम, जीतू जितेंद्र अनेक कलाकारों द्वारा बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।देशभक्ति के गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।