कच्ची बस्ती में शुरू हुई पाठशाला तथा सामाजिक गतिविधियों पर आधारित अन्य सेवा प्रोजेक्ट पर भी की चर्चा
(पंकज पोरवाल)
भीलवाडा। स्मार्ट हलचल|अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन, भीलवाड़ा इकाई ने पश्चिमी राजस्थान इकाई की सभी महिलाओं के साथ मिलकर भव्य एवं रंगारंग दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया। खुशियों के इस त्यौहार को हंसी, मस्ती, गेम्स और सरप्राइज़ गिफ्ट्स के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया। स्वादिष्ट भोजन और मनोरंजन ने इस मिलन समारोह में उपस्थित सभी महिलाओं के उत्साह को दोगुना कर दिया। अध्यक्ष रूपा परस रामपुरिया ने बताया सेवा भाव को समर्पित इस सम्मेलन में सदस्यों ने अपनी एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल पर भी विचार-विमर्श किया। भीलवाड़ा इकाई ने हाल ही में कच्ची बस्ती में घुमंतू जाति के लोगों के लिए एक पाठशाला शुरू की है, जहाँ वर्तमान में लगभग 30-35 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। इस दौरान, महिलाओं ने भविष्य में आयोजित की जाने वाली सामाजिक गतिविधियों पर आधारित अन्य सेवा प्रोजेक्ट पर भी गहन चर्चा की। इस सफल आयोजन में नूतन सिंगला, वंदना अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, रितु नागौरी, गुणमाला अग्रवाल, आशा दुदावत, जया अग्रवाल, संगीता मानसिंहका, सपना अग्रवाल, सीमा निमोदिया, डॉ. नीतू जालान, संध्या अग्रवाल, अंजना क्याल, रीना अग्रवाल, अंजना मानसिंहका सहित अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।


