दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|शनिवार को सावर नगर में संस्कृत सप्ताह के तीसरे दिन संस्कृत भारती के तत्वावधान में एक भव्य संस्कृत शोभायात्रा निकाली गई। “ग्रामं ग्रामं गच्छामः संस्कृतशिक्षां यच्छामः” के संकल्प के साथ आयोजित इस शोभायात्रा का शुभारंभ संस्कृत विद्यालय कुंड गेट से मुख्य अतिथि प्राचार्य हेमराज मीणा एवं प्रान्त प्रन्यास अध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा ने भगवा ध्वज दिखाकर किया।
शोभायात्रा कुंड गेट विद्यालय से शुरू होकर कोड़ा खिड़की, सूरजपोल गेट, त्रिपटा सदर बाजार, ईलाजी का चोक व केकड़ी गेट होते हुए बस स्टैंड सावर पर समाप्त हुई। विद्यार्थियों द्वारा संस्कृत गीत, नाटक प्रस्तुत किए गए, जिससे नगर में संस्कृत का वातावरण बन गया।
मुख्य अतिथि ने संस्कृत भारती के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्कृत सरल पद्धति से सीखने व बोलने से संस्कारवान व्यक्तित्व का विकास होता है। इस कार्यक्रम में सावर के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और नगर में संस्कृत भाषा को लोकप्रिय बनाने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में देवराज कुमावत जिला सह मंत्री, हेमराज राव सावर खण्ड अध्यक्ष, राकेश वैष्णव खण्ड उपाध्यक्ष, एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आगामी 9 अगस्त को बस स्टैंड सावर पर संस्कृत दिवस का भव्य आयोजन भी किया जाएगा।