आशीष त्रिपाठी/अश्वनी त्रिपाठी
स्मार्ट हलचल,बिसवा सीतापुर|बिसवां के समाजसेवी कमलेश कुमार वर्मा व राकेश वर्मा ने अपने देव तुल्य पिता स्वर्गीय डा प्यारेलाल वर्मा की मूर्ति का भव्य अनावरण समारोह का आयोजन प्यारे लाल धर्मकाटा के निकट डॉक्टर गंज बेलझरिया मे किया गया। प्रतिमा का अनावरण सांसद राजेश वर्मा व विधायक निर्मल वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद ने कहा कि समाज में कुछ ऐसी विचारधारा के होते है जो हर वर्ग के साथ अपना सामंजस्य स्थापित करके समाजसेवा मे नाम पैदा करते हैं।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय डॉ प्यारेलाल जी ऐसे व्यकितत्व की मिसाल थे जिन्होंने हर विचारधारा के लोगो के बीच रहकर हर वर्ग विशेष के लोगो के कार्य करवाये।कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने भी संबोधित किया।
समारोह मे बिसवा लायर्स एसोसिएशन महासचिव इन्द्रपाल वर्मा के नेतृत्व मे अधिवक्ताओं ने सिविल जज जूनियर डिवीजन के कार्य क्षेत्र के विस्तार के लिए बंदी गृह की स्थापना के लिए ज्ञापन सौंपा। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम मे आये हुए अतिथियों का आभार कमलेश वर्मा व राकेश वर्मा ने व्यक्त किया।इस मौके पर चेयरमैन उत्तर प्रदेश सहकारी जुट व कृषि विकास संघ चंद्र कुमार मिश्र बापू ,जिला पंचायत सदस्य अनिकेत वर्मा,ऋतुराज सिंह ,करुणा शंकर पटेल,कपिल वर्मा,प्रवीण कुमार वर्मा,ओम प्रकाश, रंजीत वर्मा,विनोद मौर्या, संदीपमिश्रा सरस,नंद किशोर वर्मा,लवकुश वर्मा,पंकज गुप्ता सहित नगर के सम्मानित लोग मौजूद रहे ।