धामनिया में भामाशाह ने की 102 विद्यार्थियों को ऊनी वस्त्र वितरण
काछोला 13 दिसम्बर -स्मार्ट हलचल|क्षेत्र के धामनिया प्राथमिक विद्यालय में भामाशाहों द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के 102 विद्यार्थियों को धामनिया पीईईओ नन्द किशोर रेगर के मुख्य आतिथ्य,ब्लॉक कॉर्डिनेटर विनोद कुमार कोली की अध्यक्षता में ,व प्राध्यापक हीरा लाल शर्मा,जगदीश चन्द्र मंत्री के विशिष्ट आतिथ्य में ऊनी वस्त्र वितरण किये।सभी अतिथियों का स्वागत संस्था प्रधान मोहम्मद शाबिर रँगरेज,पंकज त्रिवेदी ने किया।मुख्य अतिथि पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी नन्द किशोर रेगर ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है हम सभी को जरूरतमंदो की सेवा के लिए आगे आना चाहिए यह बात विद्यार्थियों को जर्सी वितरण करते हुए कही उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग का यह दायित्व है कि वह निःस्वार्थ भाव से आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करे,जरूरतमंदों की मदद करने से न सिर्फ उन्हें जरूरी सुविधा मिलती है बल्कि इससे समाज का भी विकास होता है।संस्था प्रधान रँगरेज ने कहा भामाशाह द्वारा हर वर्ष स्कूलों में जर्सी,स्कूल शूज, जुराब एवं जहाँ जो भी जरूरत होती है उसे पूरा करने की हर संभव कोशिश करती है।भामाशाह द्वारा किये गए इस नेक कार्य के लिए स्कूल के स्टाफ व विद्यार्थियों ने धन्यवाद दिया।स्कूल के बच्चो द्वारा बहुत सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।इस अवसर पर दुर्गा देवी बलाई, पंकज कुमार त्रिवेदी,संजु बलाई,टीना कुमारी तेली,सीमा देवी,गीता देवी सहित आदि उपस्तिथ थे।


