नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/रैनी तहसील के गांव बाजोली में भगवासन माता के मंदिर पर सर्व समाज के युवा साथियों के द्वारा नव वर्ष युवा मिलन समारोह का आयोजन रखा गया, जिसमें सैकड़ो गांव के युवा साथी मौजूद रहे
मिलन समारोह में निम्न मुद्दे पर चर्चा का विषय रहा क्षेत्रीय बांधों को डीपीआर में जुड़वाने हेतु और किसान की MSP पर फसल खरीदे
प्रोग्राम पूरणमल मीणा रामनगर (फौजी) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सभी युवा साथियों ने निम्न मुद्दे पर चर्चा की जैसे शिक्षा,बेरोजगारी,MSP,सड़क, पानी आदि
सुखदेव जामडोली ने बताया कि रैनी टीम ने पिछले 10 साल से क्षेत्रीय मुद्दों पर हमेशा संघर्ष किया है और आगे भी करते रहेंगे जिससे कि हमारे क्षेत्र का विकास हो ओर नेता लोगों का ध्यान आकर्षित रहे
अशोक बाजोली ने बताया कि हमारे क्षेत्र के बांधों को डीपीआर में जल्दी से जोड़ा जाए जिससे सभी किसानों को अपने खेतों के लिए पानी मिल सके
रैनी टीम के युवा साथी हेमंत दीवान मंच संचालक के साथ साथ लोगों को जागरूक करने का काम करते है
नव वर्ष मिलन समारोह में निम्न साथी मौजूद रहे अशोक बाजोली,सुखदेव जामडोली,हेमंत दीवान,छोटू रैनी,सीमा मीणा , बी एल मीणा,राजेश मीना,गिरीश ,भागचंद बैरवा, नन्द किशोर,ललित शर्मा, गोलू मेहरा,रमेश तिलक दारी ,जितेंद्र,रविन्द्र रैनी,सैकड़ों युवा साथी मौजूद रहे!