Homeराजस्थानअलवरसमाजसेवियों के सराहनीय कदम से सर्दी में जर्सी पाकर खिल उठे नन्हे-मुन्नों...

समाजसेवियों के सराहनीय कदम से सर्दी में जर्सी पाकर खिल उठे नन्हे-मुन्नों के चेहरे

मनोज खंडेलवाल

स्मार्ट हलचल/मंडावर उपखंड क्षेत्र मे वर्तमान मे पड रही कड़ाके की ठंड में नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरे उस समय खिल उठे जब ग्राम हिंगोटा निवासी ओमप्रकाश मीणा, बीएस बावड़ीखेड़ा और केवलराम मीणा ने क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में जर्सी वितरण का आयोजन किया। ओमप्रकाश मीणा, जो सीओ कार्यालय महवा में कार्यरत हैं, ने बताया कि ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रूंद का बास, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खारी की झौपड़ी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय टीगरिया, और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़मेड्या की ढाणी, बावड़ीखेड़ा के कक्षा 01 से 5 तक के बच्चों को जर्सी प्रदान की गई।

इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रूंद का बास के 23 बच्चों, राजकीय प्राथमिक विद्यालय टीगरिया के 19 बच्चों, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खारी की झौपड़ी के 15 बच्चों और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़मेड्या की ढाणी के 23 बच्चों को जर्सी दी गई। इससे पहले सोमवार को ग्राम पंचायत हिंगोटा और बावड़ीखेड़ा के 5 विद्यालयों—हिंगोटा, कुआं का बास, छोकड़ा का बास, बावड़ीखेड़ा और झीरी की झौपड़ी के सभी बच्चों को भी जर्सी वितरण किया गया था।

कुल मिलाकर दोनों ग्राम पंचायतों के 09 सरकारी विद्यालयों में कक्षा 01 से 05 तक के सभी बच्चों को जर्सी दी गई है। इस सराहनीय कार्य के दौरान बीएस बावड़ीखेड़ा के पिताजी हरिराम मीणा, जो कि सेवानिवृत्त जेटीओ हैं, विद्यालय के बच्चे और सभी विद्यालयों का स्टाफ उपस्थित रहा।

ग्रामवासियों ने इस प्रयास की भरपूर प्रशंसा की और इसे बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। जर्सी वितरण के इस मानवीय पहल ने न केवल बच्चों को ठंड से बचाव का साधन प्रदान किया बल्कि क्षेत्र में सामुदायिक सहयोग और सद्भावना की मिसाल भी पेश की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES