रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। रसद विभाग की टीम ने बुधवार को खेड़ा कच्छवासा गांव में छापा मारा। टीम ने 6 प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 12 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। इन प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था। जिले के रसद विभाग के निरीक्षक लालशंकर डामोर ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर के कॉमर्शियल यूज को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत निरीक्षक पुष्पेंद्रसिंह के साथ रसद विभाग की टीम ने खेड़ा कच्छवासा गांव में छापा मारा। इस दौरान गांव में होटल, चाय की थड़ियों पर घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था। जिस पर रसद विभाग की टीम ने गांव में 6 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए 12 घरेलू गैस सिलेंडर को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान रसद विभाग ने इन प्रतिष्ठानों को व्यवसायिक गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराए। वहीं, प्रतिष्ठान मालिकों को आगे से घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग नहीं करने के लिए भी पाबंद किया। वहीं, अभियान के तहत आगे भी कार्रवाई की जाएगी।