Homeभीलवाड़ाकमीशन का लालच देकर करता था लोगों से साइबर फ्रॉड,चढ़ा पुलिस के...

कमीशन का लालच देकर करता था लोगों से साइबर फ्रॉड,चढ़ा पुलिस के हत्थे

मुकेश खटीक
मंगरोप।कमीशन का लालच देकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपित को हमीरगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के अनुसार हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में आए दिन मोबाइल फोन पर लिंक भेजकर ऑनलाइन ठगी करने के बढ़ते मामलों को गम्भीरता से लेते हुए हमीरगढ थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।थानाधिकारी व गठित पुलिस टीम ने संदिग्ध मोबाईल नम्बर
9216132194 की डिटेल खंगालकर सिम मालिक की तलाश शुरू की गई।पुलिस टीम उक्त नम्बर को ट्रेस करते हुए कान्याखेडी चौराया स्थित नितिन स्पीनर्स व आरएसएमडब्ल्यु फैक्ट्री पहुंची।पुलिस जांच में सामने आया कि उक्त संदिग्ध मोबाईल नम्बर मोहम्मद युसुफ अन्सारी के नाम पर रजिस्टर्ड है एवं वह आरएसएमडब्ल्यु फैक्ट्री कान्याखेडी मे मजदुरी करता है तथा फैक्ट्री के अन्दर बने मजदुर कॉलोनी मे क्वाटर लेकर रहता है।पुलिस आरएसएमडब्ल्यु फैक्ट्री में बने क्वाटरो मे पहुंची जहां उक्त आरोपी की तलाश की गई तो वह फैक्ट्री के क्वाटर नम्बर 63 मे मिला।पुलिस टीम ने आरोपित को धर दबोचा।पुलिस टीम द्वारा उससे पुछताछ की गई तो उसने बताया कि आज से दो ढाई महीने पहले मेरी जान पहचान मेरे साथ फैक्ट्री मे काम करने वाले असम निवासी शहदुल हुसैन से हुयी थी उसने मुझे बताया की मै तुम्हारे फोन पर एक लिंक भेजूंगा उससे मुझे पैसे मिलेगे
और मेरे जितने पैसे आयेगे उसमे से तुझे उचित कमिशन दे दूंगा तो मै लालच मे आ गया और उसको अपना मोबाईल फोन दे दिया था उसके बाद शहदुल ने मेरे मोबाईल फोन मे एक लिंक डाला और उसके बाद उस लिंक को खोल कर कुछ किया था उसके बाद मेरा मोबाईल फोन मुझे दे दिया था और मुझे 500 रूपये नकद दे दिये थे।उसने मुझे कहा की अब जो भी पैसे आयेगे उसमे से तेरा कमीशन तुझे मिलता रहेगा।पुलिस ने आरोपित अन्सारी के मोबाईल की जांच की तो सामने आया कि व्हाटसअप नम्बर 9216132194 पर संदिग्ध व्यक्ति शहदुल हुसैन के मोबाईल नम्बर 7426806543 से 23 सितम्बर को एक मिस्ड वॉईस कॉल एवं एक लिंक इन व आउट हुआ है और इसके बाद कोई चैट नही है।वहीं पीडित के मोबाईल नम्बर पर घटना के बाद 30 नवम्बर व 18 दिसम्बर को चैटिंग की गई है।उक्त आरोपित के मोबाईल को जप्तकर अभियुक्त मो.युसुफ अंसारी पिता मो.इस्लाम अंसारी उम्र 28 साल निवासी पंडरिया थाना पनचानपुर जिला गया बिहार हाल आरएसएमडब्ल्यु फैक्ट्री कान्याखेडी थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया।आरोपी को थाने ले जाकर प्रकरण संख्या 10/2025 धारा धारा 61(2)(ए),316 (2),318(4)बीएनएस व 66डी,66 ईआईटी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
ये थे।पुलिस ने बताया कि आरोपी कर्नाटका में भी साइबर फ्रॉड की वारदातों को अंजाम दे चुका है। कर्नाटका पुलिस को आरोपित की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है।हमीरगढ थाना प्रभारी दिलीप सिंह,कॉन्स्टेबल फकीर चन्द गुर्जर,बिल्लु जाट,हरेन्द्र सिंह आदि पुलिस टीम में शामिल थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES