हरसौर|स्मार्ट हलचल|रविवार को ग्राम हरसौर के सनराइज उमावि में अन्ना फाउंडेशन द्वारा ‘आदर्श नागरिक निर्माण अभियान’ के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। शिविर में आसपास के गाँवों से सैकड़ो की संख्या में मरीजों पहुंचे। विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरो की टीम ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श दिया। इस अवसर पर
फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ हरिराम जाट ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हों तथा उनका आमजन को समुचित लाभ मिले। स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ोतरी के लिए सभी लोग मिलकर आपसी समन्वय से काम करें और सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध रहें। हमें आमजन की सुविधाओं के लिए केंद्रित रहते हुए सुविधाओं के विकास पर काम करना होगा। इसके लिए आपसी समन्वय से सुविधाओं के उन्नयन की ओर अग्रसर हों। गजेंद्र चौधरी ने बताया कि इस आयोजन को “स्वास्थ्य ही संपत्ति है” थीम के साथ रखा है तथा इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ सहज उपलब्ध कराना है। शिविर में सभी ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, दवाइयाँ, बी.पी, शुगर जांच, बीएमआई व हेल्थ एनालिसिस, मानसिक स्वास्थ्य व स्ट्रेस मैनेजमेंट काउन्सलिंग तथा ‘टीम आरोग्य’ द्वारा ग्रामीण बीमारियों का विशेष मॉड्यूल उपलब्ध कराया गया। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य जांच और विशेषज्ञ परामर्श का अभाव होने के कारण यह शिविर अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। शिविर में 375 रोगियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान शिवपाल ओझा, मण्डल अध्यक्ष अमित आसोपा, देवाराम ग्वाला, मिथलेश जुनावा, कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र जुनावा, अंकित बेनीवाल, गजेंद्र चौधरी, संजय सिखवाल, सीएचओ अल्ताफ खान, मुकेश प्रजापत, कानाराम ग्वाला, नंदकिशोर वैष्णव सहित बड़ी संख्या में मरीज मौजूद रहे।


