भव्य आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी
स्मार्ट हलचल देवली/टोंक अंबेडकर विचार मंच विकास समिति देवली की आम सभा का आयोजन स्थानीय डाक बंगला देवली में हुआ। बैठक की अध्यक्षता पूर्व JTO दुर्गा लाल वर्मा ने की।जिसमें सभा में उपस्थित समाज के सभी सम्मानित सदस्यों ने सर्वसम्मति से 14 अप्रैल बाबा साहब अंबेडकर जयंती को महोत्सव के रूप में विशाल एवं भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया।अंबेडकर जयंती पर मुख्य अतिथियों को आमंत्रित करने हेतु वरिष्ठ सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें बन्ना लाल वर्मा पूर्व प्राचार्य,मोतीलाल ठागरिया पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी,संगठन के उपाध्यक्ष विनोद मीणा,गजानंद बैरवा साथ खेजड़ा,श्रीपत सोलंकी AEN,मनोज सिसोदिया शहर अध्यक्ष,रंगलाल मीणा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष,कन्हैया लाल लूनिवाल सहित सभी सदस्यों के सामने वार्षिक आय व्यय विवरण रखा गया।कैशबुक,बिल फाइल सभी के समक्ष अवलोकन हेतु रखी गई।भव्य जुलूस कार्यक्रम हेतु रूट चार्ट पूर्व की भांति शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए अंबेडकर सर्किल तक पहुंचेगा।इस बार बाबा साहब की झांकी और भी भव्य होगी समिति ने जिसकी जिम्मेदारी संगठन के जिम्मेदार सदस्यों बलवीर सिंह बौद्ध,नरेश वर्मा,प्रकाश चंद वर्मा को दी गई।शहर के मुख्य मार्ग और प्रमुख चौराहा पर झंडा बैनर लगाए जाएंगे।समिति ने इसकी जिम्मेदारी अध्यापक रामराज बैरवा,रवि शंकर मीणा को दी है।जुलूस में शामिल होने वाले सभी आगंतुकों के लिए अंबेडकर जयंती पर चाय पानी नाश्ते की व्यवस्था सुचारू तरीके से संपन्न हो सके इसके लिए समिति ने मोहनलाल बैरवा,बद्रीलाल,चिंटू कुमार,गौरव कुमार को जिम्मेदारी दी गई है।अंबेडकर जयंती को और अधिक भव्य बनाने हेतु भामाशाहों से सहयोग प्राप्त करने के लिए एक वरिष्ठ सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है जिसमें मोतीलाल ठागरिया पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी,प्रहलाद राय मीणा पूर्व XEN,यादराम मीणा पूर्व अध्यक्ष,जगफूल सिंह मीणा,कन्हैया लाल लूनिवाल,मनीराम वर्मा सावंतगढ़ प्रमुख रूप से होंगे।कोटा रोड हनुमान नगर एवं आसपास क्षेत्र की जिम्मेदारी गोकुल राम मीना, गणेश मीणा,प्रोफेसर राजेंद्र वर्मा, बाबूलाल मीणा को दी गई है।कुचलवाड़ा रोड हनुमान नगर एजेंसी एरिया की जिम्मेदारी प्रकाश चंद वर्मा और किशन लाल काला को दी गई है ।बंगाली कॉलोनी,प्रताप कॉलोनी, वाल्मिकी कॉलोनी,बैरवा मोहल्ला आदि की जिम्मेदारी यादव राय वर्मा और मनोज सिसोदिया शहर अध्यक्ष के पास रहेगी।अंबेडकर जयंती हेतु प्रचार प्रसार पंपलेट वितरण कार्ड वितरण रिकॉर्डिंग आदि की जिम्मेदारी धर्मराज बैरवा संतोष कुमार JMD ईट उद्योग को दी गई।कार्यक्रम हेतु नगर पालिका देवली से सहयोग प्राप्त कर शहर में रंग रोशनी सर्किल की साफ सफाई लाइटिंग टेंट कुर्सियों आदि की व्यवस्था की जिम्मेदारी अध्यक्ष राजबहादुर रेगर पूर्व अध्यक्ष यादराम मीणा को दी गई है।कार्यक्रम हेतु डीजे की व्यवस्था की जिम्मेदारी कुलदीप मीणा छात्रसंघ अध्यक्ष,अशोक बैरवा वार्ड पंच दौलता मोड,अध्यक्ष राजबहादुर रेगर को दी गई है।कार्यक्रम के दौरान फूल माला की व्यवस्था,पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी सुरेश वर्मा,गुर्जर मोहल्ला बाबूलाल मीणा देवपुरा,सुरेश मीणा देवपुरा को दी गई है।प्रशासन को देवली क्षेत्र व आसपास क्षेत्र में अंबेडकर जयंती कार्यक्रम करने की सूचना देने की जिम्मेदारी अध्यक्ष राजबहादुर रेगर को दी गई है।अंबेडकर जयंती पर लोगों में गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर जागरूकता करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें अध्यक्ष राजबहादुर रेगर,उपाध्यक्ष विनोद मीणा,समाजसेवी मुकेश मीणा निवारिया प्रमुख रूप से रहेंगे।समय-समय पर अन्य जिम्मेदारियां हेतु संगठन के किसी भी कार्यकर्ता को जिम्मेदारी समिति द्वारा दी जा सकती है जिसके लिए सभी सहर्ष तैयार रहेंगे बैठक में सर्व समिति से ये सभी निर्णय लिये गये है।