इंडियन एयर फोर्स की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 2025) के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख जारी कर दी गई है. कैंडिडेट्स 2 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे.
इसके लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर विजिट करना होगा. वहीं, जो भी अभ्यर्थी एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 2025) में शामिल होना चाहते हैं उनको पदानुसार संबंधित विषयों/ क्षेत्र में 10+2/ इंजीनियरिंग डिग्री/ स्नातक डिग्री/ एनसीसी सर्टिफिकेट आदि पास होना अनिवार्य है.
इस भर्ती में शामिल होने के लिए AFCAT Entry पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 550 रुपये का भुगतान करना होगा. NCC Special एवं Meteorology Entry पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा, इन पदों पर अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं.विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा. इसके बाद आप इससे जुड़ी अन्य डिटेल चेक कर सकेंगे.