पावटा|स्मार्ट हलचल/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावटा में 27 एवं 28 सितंबर 2024 को चार सत्रों में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा आयोजित समान पात्रता परीक्षा(स्नातक स्तरीय ) 2024 का आयोजन किया जाएगा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर केंद्र अधीक्षक जयसिंह यादव ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में प्रत्येक सत्र में 408 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस प्रकार कुल चारों सत्रों में 1632 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रथम और तृतीय सत्र का समय प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक तथा द्वितीय और चतुर्थ सत्र का समय दोपहर 3:00 से सायं 6:00 बजे तक रहेगा। प्रत्येक सत्र में परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा तथा उसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की गहनता पूर्वक जांच करके प्रवेश दिया जाएगा। समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तरीय ) 2024 के परीक्षा प्रभारी धीरज वशिष्ठ और मनमोहन मीणा ने बताया कि परीक्षार्थियों को बोर्ड के द्वारा जारी निर्देशानुसार फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ-साथ स्वयं का एक नवीनतम फोटो जो एक माह से ज्यादा पुराना ना हो निर्देशित गणवेश में ही परीक्षा में उपस्थित होना होगा। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा में पूर्णतया प्रतिबंधित है। परीक्षार्थियों के साथ साथ वीक्षकों के लिए भी मोबाइल पूर्णतया वर्जित है । परीक्षा में सहायक केंद्र अधीक्षक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से परीक्षार्थियों की भली भांति जांच कर नकल एवं डमी परीक्षार्थियों की भी गहनता से जांच की जाएगी। परीक्षाओं के सफल आयोजन हेतु संपूर्ण प्रशासन और विद्यालय परिवार ने पूर्ण तैयारी कर ली है।