दुर्घटनाओं और अपराधों को मिल रहा खुला निमंत्रण।
स्मार्ट हलचल|नीमराना नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी कहीं जाए या लापरवाही जिसके चलते मुख्य मार्ग की स्ट्रीट लाइटें, हाई मास्क लाइटें काफी दिनों से बंद पड़ी है इससे आमजन परेशान है, ग़ौरतलब है कि कस्बे के मुख्य मार्ग व अंदर आबादी क्षेत्र को जाने वाले मार्ग मे रात्रि कालीन रोड लाइटों का बंद रहना आमजन के लिए तो परेशानी का शबब बना ही है वही रात्रि में अंधेरा रहने से इस मार्ग पर दुर्घटना होने की आशंका सदैव बनी रहती है,
जबकि दूसरी ओर अपराधिक गति विधियों, चोरी, नकबजनी जैसे अपराधों को खुला निमंत्रण दे रहे हैं। यही नहीं, देखा जाए तो इन मार्गो पर रात भर आमजन का आवागमन बना रहता है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां गलियों की स्ट्रीट लाइटें करीब पिछले काफी समय से बंद पड़ी है ।
राठ मंच के अध्यक्ष मनोज मुद्गल एडवोकेट ने बताया कि बरसात के मौसम में जहा सड़के जगह जगह से टूटी हुई है। और रास्तों में खड्डे बने हुए हैं। जहा पर रात के अंधेरे में जाने वाले लोग और वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने बारिश के मोसम को देखते हुए जल्द लाइटों को ठीक करने की मांग की है। जिससे होनी वाली दुर्घटना को रोका जा सके


