गिड़ा। स्मार्ट हलचल/पंचायत समिति के करालिया बेरा ग्राम पंचायत मे बिजली की अघोषित कटौती से आमजन बेहाल हो गया। करीबन चार से पांच घंटे तक बिजली नहीं होने से जहां आम लोगों को गर्मी के मारे परेशानी हुई। परेऊ डिस्कॉम के अधिकारी की ओर से मेंटिनेंस के नाम पर कई बार बिजली कटौती की जाती है। जिसमें बिजली के ढीले तारों को कसना, बिजली के पोलो एवं ट्रांसफार्मर के रख-रखाव के लिए काम का दावा किया जाना आदि के चलते आए दिन बिजली कटौती की जाती है। बिजली कटौती या किसी प्रकार की तकनीकी खामियों से बेखबर आमजन लगातार बिजली का इन्तजार करता रहा।लोगों ने कई बार डिस्कॉम के अधिकारियों एवं कार्मिकों से भी संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका।