Homeराजस्थानजयपुर अलवरसांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश

सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश

सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश

दुकान पर बैठे युवक पर हमलावर गैंग ने किया वार

स्मार्ट हलचल ,मनोहरपुर|कस्बे के हिंदू व मुस्लिम समुदाय के कई बुद्धिजीवी आपसी प्रेम स्नेह और भाईचारा को प्रगाढ़ करने में लगे हैं तो वही पर कुछ असामाजिक तत्व भाईचारे को बिगाड़ने पर तुले हुए है।कस्बे के सारवान मोहल्ले में स्थित दुकान पर शाम 7.30 बजे अशरफ कुरेशी कार्य कर रहा था। अचानक मोटरसाइकिल पर हमलावर गैंग के करीब 10 से 15 जनो की टोली आकर युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे कुरेशी घायल हो गया!इस दौरान 7.15 बजे मोहल्ले के कई लोग नमाज पढ़ने चले गए थे तो कई लोग पढ़कर आगये थे।मोहल्ले में आवाज सुनकर कई लोग बाहर निकले तो हमलावर लड़के दुकान का सामान तोडफोड कर गले से रुपए लेकर फरार हो गए।वही मोहल्ले से तीव्र गति से डंडे घुमाते हुए निकले।मोहल्ले के कई लोगो ने उनका पीछा किया पर वह फरार हो गए।
झगड़े का कारण

कुरेशी ने बताया कि एक युवक तीव्र गति से मोटर साइकिल चलाते हुए नाली को पार कर रहा था इस गन्दी नाली के छीटो से कुरेशी के गंदगी लग गई थी इस पर कुरेशी ने मोटर साइकिल वाले से धीरे मोटर साइकिल चलाने की बात कही बस यही बात मोटर साइकिल वाले को नागावर लगी और कुरेशी को पीटने का प्लान बना लिया था!

मामले की सूचना के बाद मोहल्ले में पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली।युवक व युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया की काफी समय से अशरफ कुरैशी को फोन पर दूसरे गेंगवार लडको के द्वारा गाली गलौज करते थे।ओर कई जगहों पर मारपीट करने के लिए भी युवक को धमकियां देते थे।मामले को लेकर पीड़ित से कई बार गैंगवार लडको से झगड़ा हो चुका था।

पीड़ित ने थाना में मामला दर्ज करवाया हे।पुलिस ने देर रात को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने में लग गई हैं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -