स्मार्ट हलचल/आज पंचायत समिति करेडा सभागार में यूनिसेफ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा CSO पार्टनर शिव शिक्षा समिति के सहयोग से संचालित जीरो डोज़ परियोजना अंतर्गत प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
राजेंद्र सरगरा, प्रधान पंचायत समिति , करेडा ने सह्भयियो को संबोधित करते हुए कहा कि समुदाय में टीकाकरण के प्रति जागरूकता को अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए समाज के प्रभाव शाली व्यक्तियों को आगे आने की आवशयकता है बच्चो को बीमारी से लड़ने में बहुत मदद मिलेगी.
केशव वर्मा विकास अधिकारी करेडा ने कहा कि टीकाकरण के प्रति समाज में फेली ग़लतफ़हमी को दूर करने में प्रभाव्शाली व्यक्तियो का सहयोग मिलने से हर बच्चे को टीकाकरण हो सकेगा, आपसी सहयोग से ही यह संभव है.
इससे पूर्व जीरो डोज़ परियोजना के जिला समन्वयक इमदाद खान द्वारा परियोजना परिचय, टीकाकरण क्या है. टीकाकरण से लाभ तथा प्रभाव शाली व्यक्तियों की टीकाकरण में भूमिका के बारे में पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया गया.
कार्यशाला में उपस्तिथ धरमगुरु, भोपाओ, जनप्रतिनिधियों, समाज सेवी तथा जागरूक व्यक्तियों विशेस रूप से दिनेश कुमार शर्मा तथा गोवर्धन लाल तद्बा द्वारा छुटे हुए बच्चो को टिकाकरण से कैसे जोड़ा जावे तथा समुदाय में जागरूकता उत्पादन रणनीति निर्माण पर प्रमुखता से विचार रखे.
कार्यक्रम में मांडल, बिजोलिया तथा करेडा खंड से आये हुए सभागियो, जीरो डोज़ परियोजना के ब्लॉक समन्वयक विक्रम सिंह, गोविन्द सिह तथा भारती पारेता ने भाग लिया.