शशिकांत शर्मा
भरतपुर। स्मार्ट हलचल/जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हलैना, भुसावर, वैर, बयाना, रूपवास एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छौंकरवाडा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी चिकित्सा संस्थानों में साफ सफाई व्यवस्था, परिसर में वाहन पार्किंग एवं रोगियों को आउटडोर व इनडोर में दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान बयाना सीएचसी प्रभारी ने अवगत करया कि सोनोलॉजिस्ट डॉक्टर के पीजी कोर्स में जाने के कारण पिछले 3 महीने से सोनोग्राफी मशीन बंद पड़ी हुई है, जबकि हर महीने यहां औसतन 2 हजार मरीज सोनोग्राफी कराने आते हैं। इस पर जिला कलेक्टर ने मौके पर ही सीएमएचओ से मोबाइल पर चर्चा कर बयाना ब्लॉक के कैलादेवी झील का बाड़ा सीएचसी पर कार्यरत सोनोलॉजिस्ट चिकित्सक को बयाना सीएचसी पर कार्यव्यवस्थार्थ निर्देशित करने को कहा। उन्होंने बयाना में कचहरी परिसर स्थित पुराने तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया एवं सीएचसी भवन का और अधिक विस्तार करने पर चर्चा की। जिला कलक्टर ने उपखण्ड भुसावर एवं रूपवास में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों, विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं कार्यालयों के बारे में विस्तार से समीक्षा की।