भीलवाड़ा -स्मार्ट हलचल/सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी फेडेरेशन ऑफ भारत – राजस्थान विंग जिला भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष सीमा जैन के नेतृत्व में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठरी को दो सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा!ज्ञापन में जिलाध्यक्ष सीमा जैन ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर – उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (सीएचओ ) के नियमितीकरण और 4800 पे ग्रेड लागू करने की मांग की ! साथ ही सीएसआर रूल्स 2022 के बिन्दु संख्या – 20 के अनुसार सीएसआर रूल्स 2022 मे 3 वर्ष पूर्ण कर चुके संविदा कर्मचारियों को नियमित पदों पर स्क्रीनिंग के माध्यम से नियमित करने के प्रावधान पर जल्द कार्यवाही शुरू की जाए !
सुवाणा ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार गुर्जर ने बताया कि सीएचओ प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में आधारभूत प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवा रहे हैं अन्य राज्यो के समान राजस्थान मे भी एमएलएचपी ( मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर) कैडर बनाने की आवश्यकता को देखते हुए सरकार कैडर निर्माण की प्रकिया को जल्द शुरू करें !
विधायक अशोक कोठारी से विधानसभा कसत्र के दौरान इस मुद्दे को उठाने का निवेदन किया !
ज्ञापन के दौरान जितेंद्र कुमार शर्मा सिद्धार्थ त्रिपाठी,नवरत्न खोईवाल, मुकेश कुमार बारेठ अमीर खान पठान,स्वाति शर्मा, मुकेश बारेठ,आमिर खान,सिद्धार्थ त्रिपाठी,योगेश कोली,अतुल शर्मा,दीपक व्यास,शेखर बलाई,हाफिज खान कायमखानी, पुष्पेंद्र जोशी आदि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स मौजूद रहे !