(बजरंग आचार्य )
सादुलपुर- स्मार्ट हलचल/ओलावृष्टि में हुए फसल खराबे का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
गांव सुलखणिया बड़ा के किसानो ने उपखंड अधिकारी को दिए हुए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि गांव सुलखणिया बड़ा में 14 मार्च 2025 को हुई ओलावृष्टि से सरसो, गेंहू, चना आदि फसले नष्ट हो गई है। उक्त संबंध में सर्वे करवा कर मुआवजा देने के आदेश करें।
ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट रोहतास सिंह,सज्जन सिंह, नरेंद्र, कैलाश,सत्यवीर, महेंद्र, कपिल, अमित, सुनील आदि उपस्थित थे।