दुर्गेश रेगर
पीपलूंद।स्मार्ट हलचल|भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद कस्बे में अनुसूचित जनजाति मोर्चा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एवं जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने गुरुवार को अंग्रेजी नववर्ष के प्रथम दिन पीपलूंद गांव पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों ने भव्य पुष्प वर्षा करके स्वागत किया।
पीपलूंद बस स्टैंड पर स्थित बालाजी मन्दिर प्रांगण में आयोजित सभा में विधायक गोपीचंद मीणा ने पीपलूंद ग्राम में बाईपास के 16 करोड़ व सबलपुरा से पीपलूंद तक लिंक रोड निर्माण कार्य के लिए 18 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। ग्रामीणों की दशकों पुरानी समस्या का समाधान किया।
अनुसूचित जनजाति मोर्चा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार पीपलूंद ग्राम पहुंचने पर जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा का ग्रामीणों ने प्रशासक वेदप्रकाश खटीक के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
पीपलूंद बाईपास निर्माण कार्य का शुभारंभ करने से पूर्व किसानों को मुआवजे के 1 करोड़ 10 लाख के चैक वितरित किए गए। सभा को संबोधित करते हुए विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सबका साथ, सबका विकास और सब पर विश्वास के मूल मंत्र को अपनाते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में जन हितैषी कार्यों में सतत् लगा रहता है। जहाजपुर विधानसभा के विकास की समग्र योजना बनाकर चरणबद्ध विकास के कार्यों को किया जा रहा है। पीपलूंद वासियों को आश्वस्त किया कि यहां विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी साथ ही आह्वाहन किया कि आने वाले पंचायतराज के चुनावों में भाजपा को मजबूत करके विकास की गति सुचारू चलती रहे। सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधान प्रतिनिधि किशोर शर्मा ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो जन कल्याण के कार्यों को करवाने में पीछे नहीं रहती।
इस दोरान कार्यक्रम में शक्करगढ़ मण्डल अध्यक्ष धर्मराज मीणा, जहाजपुर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष, मांगी लाल जैन, धौड़ सरपंच शिवराज मीणा, अमरगढ़ सरपंच श्याम लाल मीणा, फलासिया सरपंच ज्ञानचंद कंजर, बरोदा सरपंच कल्याण मेघवंशी, सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता आलोक शर्मा, सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बन्ने सिंह, सत्यनारायण पारीक, नरेन्द्र सिंह राणावत, रतन पुरी, रमेश पारीक, लादू तेली, रामलखन खाती, कंवरी लाल मीणा, दीपक खटीक, शिवशंकर मीणा, राकेश साहू, दुर्गा लाल खटीक, उदा कुम्हार, मांगी लाल रेगर, देवेंद्र बसेर, विष्णु तिवाड़ी, दुर्गा नारायण पुरोहित, रघुनाथ मीणा, राजेश खटीक, अणदी कालबेलिया, कैलाश चंद भील, चंद्रप्रकाश पारीक सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे


