Homeराजस्थानगंगापुर सिटीपीडितों को 9 लाख 25 हजार की प्रतिकर राशि प्रदान करने के...

पीडितों को 9 लाख 25 हजार की प्रतिकर राशि प्रदान करने के दिये आदेश

मदन मोहन गर्ग

स्मार्ट हलचल/सवाई माधोपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर अतुल कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में पीड़ितों को प्रतिकर दिलवाये जाने हेतु जिला प्राधिकरण के पदेन सदस्यगण के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया।पीड़ित प्रतिकर स्कीम एवं महिलाओं के लिए संचालित नालसा योजना 2018 के अन्तर्गत विभिन्न न्यायालयों एवं थानाधिकारियों से प्राप्त आपराधिक प्रकरणों के 9 प्रार्थना पत्र प्रतिकर हेतु लंबित थे। जिसमें समिति द्वारा सामूहिक दुष्कर्म से पीड़ित महिला को अंतरिम स्तर के एक प्रार्थना पत्र में सर्वसम्मति से 2,50,000 रूपये तथा दुष्कर्म से पीड़ित महिला को 1,75,000 रुपए तथा एक हत्या के प्रकरण में 5,00000 रूपये इस प्रकार तीन प्रार्थना पत्रों में कुल 9,25,000 अक्षरे नौ लाख पच्चीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रतिकर के रूप में दिये जाने के आदेश प्रदान किये।
साथ ही राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार श्री अतुल कुमार सक्सैना जिला एवं सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर गठित अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कारागृह सवाई माधोपुर एवं उपकारागृह गंगापुर सिटी में न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध बंदीयान के संबंध में प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई तथा बंदीयान के जमानत प्रार्थना पत्रों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता के तहत प्रकरणों में पैरवी हेतु नियुक्त अधिवक्तागण को मानदेय फीस के भुगतान के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया तथा जेलों के निर्माण हेतु निर्धारित मापदण्डों को पूरा करने के लिए गठित जेल एम्पावर्ड कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों व क्रियाकलापों की मोनेटरिंग हेतु मोनेटरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय सुशील कुमार पाराशर, न्यायाधीश मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पंकज नरूका, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी, विशिष्ट न्यायाधीश एस.सी./एस.टी. न्यायालय पल्लवी शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुंजन गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश आर्य, जेलर जिला कारागृह सवाई माधोपुर जसवन्त सिंह, बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीदास सिंह, लोक अभियोजक सवाई माधोपुर जितेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES