Homeभीलवाड़ाजिला कलेक्टर ने कोटड़ी में जनसुनवाई कर परिवादियों की समस्याओ का किया...

जिला कलेक्टर ने कोटड़ी में जनसुनवाई कर परिवादियों की समस्याओ का किया निस्तारण

110 परिवेदनाओं पर हुई सुनवाई, परिवादियों को मिला हाथों हाथ समाधान

 

(पंकज पोरवाल)
भीलवाडा। स्मार्ट हलचल/कोटडी में लंबे समय से आमजन की मूल समस्याओं के निस्तारण के लिए कोटडी पंचायत समिति परिसर में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याओं को सुना और उन पर कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक गोपीचन्द मीणा एव प्रधान करण सिंह के साथ विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में हुई जनसुनवाई में 110 लोगो ने अपनी अपनी पीड़ा जिला कलेक्टर के समक्ष रखी जिसमे से ज्यादातर परिवादियों की समस्याओं का हाथों हाथ समाधान किया गया वही शेष समस्याओं के समाधान हेतु समन्धित विभागो को निर्देश दिए। जनसुनवाई में कोटडी क्षेत्र की स्कूलों के खेल मैदानों पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत पर विधायक मीणा व जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह ने सीबीईओ को हर गांव से आ रही शिकायत के संदर्भ में खेल मैदान पर किये गए अतिक्रमणकारियों को अविलंब नोटिस देकर कार्यवाही के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को आमजन की नियमित अंतराल में जनसुनवाई कर समस्याओं के निस्तारण व पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार, एसडीएम रामकेश मीणा, विकास अधिकारी रामविलास मीणा, तहसीलदार रामकिशोर मीणा, थानाधिकारी महावीर मीणा, बीसीएमओ भागीरथ मीणा, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता सोहनलाल बैरवा विद्युत विभाग के अभियंता राहुल जीनगर चंबल परियोजना के दिनेश कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद रायसेन अशोक कुमार शर्मा सुरेश कुमार पाराशर कन्हैयालाल जाट को उपप्रधान कैलाश सुथार कैलाश तिवारी समेत कहीं ग्रामीण में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES