राजस्थान में खनन माफिया का आतंक बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार की रात को NH-27 पर एक डंपर को रोकने की कोशिश की गई। इस दौरान डंपर ड्राइवर ने बॉर्डर होमगार्ड के एक जवान का अपहरण कर लिया। उसे 20 किलोमीटर दूर जंगल में फेंक दिया गया। ड्राइवर ने जवान के साथ मारपीट भी की। बाद में वह फरार हो गया। खनन विभाग की टीम ने ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हाथ नहीं आया। माइनिंग फॉरमैन ने अज्ञात डंपर ड्राइवर के खिलाफ उद्योग नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
खनन विभाग के गंगाधर मीणा ने बताया कि हमारी टीम नेशनल हाईवे 27 के कोटा बाइपास पर रात्रि गश्त पर थे. ड्राइवर नरेंद्र हाड़ा, बॉर्डर होमगार्ड जवान परमजीत और मदन साथ थे. देर रात करीब 1:50 बजे रेल ओवरब्रिज के ऊपर से झालावाड़ रोड से नया नोहरा की तरफ डंपर जाते दिखा. हमने पीछा कर हाईवे पर कैथून चौराहे के पहले रोक लिया, रवन्ना व कागज मांगे. अवैध होने पर डंपर को जब्त कर रहे थे. बॉर्डर होमगार्ड जवान परमजीत डंपर में बैठ गया था. तभी चालक ने डंपर भगाना शुरू दिया. होमगार्ड जवान परमजीत भी डंपर में ही था. पहले डंपर चालक इसे नया नोहर ले गया. डंपर को एक कार एस्कॉर्ट कर रही थी, जिसने खनन विभाग की टीम के वाहन को आगे नहीं जाने दिया. इसके बाद डंपर वापस नया नोहरा से झालावाड़ रोड की तरफ मुड़ गया.
किडनैप कर जंगलों में ले गया
वही डंपर चालक जवान परमपाल सिंह को नया नोहरा की पुलिया से वापस झालावाड़ रोड की तरफ रेलवे पुलिया और झालावाड़ पुलिया के बीच जंगल में ले गया. वहां उसने जवान के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. और जवान को जंगल में फेंककर ड्राइवर डंपर में भरा ग्रेवल खाली कर फरार हो गया.