Homeभीलवाड़ाफर्जी नाम से मस्टरोल चलाने की शिकायत,मस्टरोल में टायर का किया फोटो...

फर्जी नाम से मस्टरोल चलाने की शिकायत,मस्टरोल में टायर का किया फोटो अपलोड, जांच अधिकारी ने मेटों को किया ब्लेक लिस्ट


मस्टरोल में टायर का किया फोटो अपलोड, जांच अधिकारी ने मेटों को किया ब्लेक लिस्ट,Uploaded photo of tyre in muster roll, investigation officer blacklisted the mates

पीपलूंद ग्राम पंचायत का मामला

 (आज़ाद नेब)

स्मार्ट हलचल/पीपलूंद ग्राम पंचायत मे मस्टरोल में टायर का किया फोटो अपलोड करने एवं फर्जी नाम से मस्टरोल चलाने की शिकायत पर आज जांच करने पहुंचे अधिकारी।मामले को गंभीरता से लेते हुए उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार ने पंचायत समिति विकास अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को जांच करने के निर्देश दिए आज पंचायत समिति के एईन रामप्रसाद मीणा जांच करने ग्राम पंचायत पीपलूंद पहुंचे जिस जगह पर मस्टरोल में कार्य होना दर्शाया गया गया वहां पर लेबर ओर मेट दोनों ही नदारद मिले।

पंचायत समिति एईन रामप्रसाद मीणा ने कहा कि ग्राम पंचायत पीपलूंद में चारागाह के देवनारायण के पास नाडी रिनोवेशन कार्य का निरीक्षण करने दिन के 12:15 बजे कनिष्ठ अभियंता के साथ पहुंचा जहां पर मेट व श्रमिक अनुपस्थिति मिलें। ओर मस्टरोल में गलत फोटो अपलोड करने पर मेटों को ब्लेक लिस्ट करने की रिपोर्ट विकास अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को दे दी गई। मनरेगा में कार्य करने वाले लेबर की एनएमएमएस एप के माध्यम से आन-लाइन फोटो डाली है।

गौरतलब है कि 15 जुलाई को पीपलूंद उप सरपंच सावन टांक के नेतृत्व मे ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर फर्जी नाम से मस्टरोल चलाने, मस्टरोल में गलत फोटो अपलोड कर मनरेगा का पैसा उठाने की शिकायत की थी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES