Homeभीलवाड़ाउलेला ग्रामीणों की शिकायत पर पटवारी भावना ने किया मौका निरीक्षण, तीन...

उलेला ग्रामीणों की शिकायत पर पटवारी भावना ने किया मौका निरीक्षण, तीन जगहों पर अवैध बजरी के ढ़ेर

उलेला ग्रामीणों की शिकायत पर पटवारी भावना ने किया मौका निरीक्षण, तीन जगहों पर अवैध बजरी के ढ़ेर

(आज़ाद नेब)

जहाजपुर/स्मार्ट हलचल/ग्राम उलेला में 4 माह पहले तीन अलग-अलग आबादी व बिलानाम जगहों पर तकरीबन 100 ट्रॉली बजरी डाली गई जिसके चलते आने जाने में ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी परेशान ग्रामीणों ने अधिकारियों को शिकायत की।

ग्रामीणों की शिकायत पर मौका निरीक्षण करने पहुंची पटवारी भावना लीलवानी ने आबादी व बिलानाम भूमि पर लगे बजरी के ढेरों की जानकारी की। जानकारी मे मालूम हुआ कि बजरी के ढ़ेर उलेला सरपंच द्वारा डलवाया गया था। सरपंच गोपाल भील को मौके पर बुलाया और बजरी के वैध होने की जांच के लिए आवश्यक रॉयल्टी रवन्ना और दस्तावेज मांगे‌। इस पर सरपंच गोपाल भील ने कहा कि सितंबर 2023 में सीसी रोड निर्माण का कार्य सैंक्शन हुआ कार्य पूर्ण करने के लिए दिसंबर 2023 में बजरी डलवाई थी पर कार्य किन्ही कारणों से प्रारंभ नहीं हो पाया अब अगले हफ्ते में कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। बजरी वैध तरीके से रॉयल्टी रवन्ना के माध्यम से मंगवाई गई पर आज अवकाश होने के कारण इसके दस्तावेज उपलब्ध नही है। दुसरी ओर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त बजरी अवैध तरीके से डलवाई गई है इस बजरी का कोई रॉयल्टी रवन्ना नही है। पटवारी भावना लीलवानी ने सरपंच गोपाल भील को बजरी के उचित रॉयल्टी रवन्ना और दस्तावेज तीन दिनों में प्रस्तुत करने को निर्देशित किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES