उल्टी दस्त की शिकायत पर पानी की जांच की प्रारम्भिक निरीक्षण रिपोर्ट
मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल। शहरी जल योजना माण्डलगढ़ में पुरानी आबादी में रोजाना 24 घंटे के अन्तराल पर लगभग 60 मिनट के लिए जलापूर्ति की जाती है। पुरानी आबादी में जलापूर्ति चम्बल परियोजना के तहत प्राप्त पानी से तथा पशु चिकित्सालय के सामने स्थित खुले कुएं से मिश्रित पानी से की जाती है। पुरे ग्रीष्मकाल में पुरानी आबादी में जलापूर्ति नियमित रूप से रोजाना पर्याप्त एवं स्वच्छ पेयजल से की जाती रही हैं तथा विगत काफी महीनों से उक्त मोहल्ले से पेयजल से सम्बन्धित किसी भी प्रकार कि शिकायत यथा कम पानी, कम दबाव, लीकेज व गन्दा पानी से सम्बन्धित किसी भी स्तर पर प्राप्त नहीं हुई है। उक्त मोहल्ले में जलापूर्ति रोजाना पर्याप्त क्लोरीनेशन के उपरान्त ही की जाती है।
आज दिनांक 25.06.2024 को प्रातः करीब 11:00 बजे स्थानीय चिकित्सा विभाग द्वारा अवगत करवाया गया कि माण्डलगढ़ कस्बे के पुरानी आबादी क्षेत्र में किला रोड़ से उल्टी दस्त के मरीज काफी संख्या में कस्बे स्थित CHC में इलाज के लिए पहुँच रहे हैं। विभाग द्वारा तत्काल पड़ताल में उक्त मोहल्ले से गन्दे पानी से सम्बन्धित या लीकेज से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की स्थिति नहीं पाई गई है। तत्पश्चात् PHED व चिकित्सा विभाग द्वारा मोहल्ले में जाकर संयुक्त सर्वे किया गया तथा समस्या को जानने का प्रयास किया गया परन्तु पाईन्ट ऑफ कन्टामिनेशन कही नहीं पाया गया तथा विगत 2-3 दिनो से सप्लाई किये गये पानी को देखने, पीने व सुंघने में किसी प्रकार का गन्दा पानी नहीं पाया गया।
जलदाय विभाग की जिला प्रयोगशाला के वरिष्ठ रसायनज्ञ भी सूचना पर मौके पर पहुंचे तथा लोगो के घरों से, टंकी से, सीडब्ल्यूआर से एवं कुए के पानी के जल नमूने प्रयोगशाला में जांच हेतु लिए गए। चिकित्सा विभाग के सहयोग से प्रभावित मौहल्ले के सभी घरों में पुराने पानी का उपयोग नहीं करने, उबाल कर उण्डा करके ही पानी पीने का संदेश दिया गया। जलदाय विभाग के सीडब्ल्यू आर व टंकी की सफाई पुनः आज दिनांक 25.6.2024 को ही करवा दी गई है। मौहल्ले में 3 टैंकरों द्वारा भी जलापूर्ति भी आज करवा दी गई है। वर्तमान में स्थानीय चिकित्सा विभाग के अनुसार नये मरीज आना लगभग बन्द हो चुके है तथा सभी पुराने मरीजों में सुधार की स्थिति बताई जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाडा एवं उनकी टीम द्वारा मौहल्ले का सर्वे किया गया तथा पानी के नमूनें लिए गए। कल दिनांक 26.06.2024 को उक्त मोहल्ले में पर्याप्त एवं स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है। उक्त सभी जल नमूनों को प्रयोगशाला में जांच हेतु भिजवा दिया गया है एवं कल तक प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट मिल जायेगी। सभी तरह के एहतियातिक कदम उठा लिये गये।