Homeराजस्थानअलवरडोली की जमीन का शिकायत के बावजूद सरपंच पुत्र के नाम बेचान

डोली की जमीन का शिकायत के बावजूद सरपंच पुत्र के नाम बेचान

राजस्व कार्मिकों पर तथाकथित पुजारी से मिलीभगत कर रजिस्ट्री, म्यूटेशन कराने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने शिविर में सौंपा ज्ञापन, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
थांवला। लुकमान शाह
कस्बे के ग्राम नृसिंह बासनी, ग्राम पंचायत कोड के एक तथाकथित पुजारी और उसके वारिसान द्वारा डोली के नाम पर दर्ज जमीन को अपने नाम से कराकर उसको टेहला सरपंच को बेचने का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शिकायत की लेकिन राजस्व कार्मिकों ने शिकायतों को दरकिनार करते हुए ना सिर्फ डोली की 44 बीघा जमीन की रजिस्ट्री की बल्कि चन्द रूपयों के लालच में रातोंरात म्यूटेशन भी आरोपियों के नाम कर दिया जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हुआ और सैकड़ों ग्रामीणों ने सम्बल पखवाड़ा शिविर में शिविर प्रभारी एसडीओं रियाबड़ी को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की। जवाब में एसडीओं रियाबडी ने तीन सदस्यीय टीम का गठन कर पांच दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने और जांच में दोषी पाए जाने पर राजस्व कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए। ऐसा पहली बार नहीं है जब मंदिर/डोली की जमीन का बेचान कराकर भू माफिया क्षैत्र में सक्रिय हो रहे हो, इससे पहले भी कई आरोपी दलितों की जमीन का बेचान कराकर करोड़ो की जमीन औने पौने दामों में बेचकर चांदी कूट रहे है।
क्या है मामला:- ग्राम नृसिंह बासनी के सैकड़ों ग्रामीणों में दिनेश राणेजा, अशोक कुमार, मुरलीधर, भीमसिंह, नाथूसिंह, विष्णु, नेमाराम, सुगनसिंह, ओमदास, मंजूदेवी, गीमादेवी आदि ने ज्ञापन में बताया कि सन् 2021 से डोली बनाम नौरतदास वगैरह के नाम से सहायक कलक्टर रियांबड़ी, उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय रियांबड़ी और राजस्व अपील अधिकारी नागौर में दावा पेश कर इकरारनामा पर हुए राजीनामें के आधार पर ग्राम नृसिंह बासनी की खसरा नम्बर 227,228,229,237, 424 लगायत 428 तक कुल 9 खसरों की करीबन 44 बीघा जमीन को अपने नाम कराने वाले शिवदास और उसके वारिसान राजूराम, नौरतमल और भीकीदेवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई और तब से जमीन पर राजस्व अपील अधिकारी नागौर द्वारा स्थगन आदेश जारी था लेकिन आरोपी टेहला सरपंच धन्नाराम लांछ निवासी टेहला और इमामुदीन पुत्र सराज निवासी थांवला ने राजस्व कार्मिकों से मिलीभगत कर उस जमीन पर दावा आवेदन के निर्णय होने से पूर्व ही अपने बेटे राकेश लांछ और इमामुदीन के नाम दो दिन पूर्व दिनांक 03 जुलाई को रजिस्ट्री करा ली और दूसरे दिन म्यूटेशन भरा लिया जो सरासर गलत और नियम विरूद्ध है। साथ ही आरोप लगाया कि आरोपी राजूराम, नौरतमल और भीकीदेवी की नियत का पता लगने और डोली की जमीन का बेचान करने की आशंका के चलते सैकड़ों ग्रामीणों ने शिकायत देकर राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार भैरून्दा, तहसीलदार रियांबड़ी, पटवारी कोड और आरआई आलनियावास को आगाह किया था कि किसी भी सुरत में उक्त खसरों की जमीन का डोली में होने के कारण बेचाननामा, रजिस्ट्री और म्यूटेशन ना भरा जाएं बावजूद इसके कार्मिकों ने चन्द रूपयों के लालच में मिलीभगत करके डोली की जमीन ना सिर्फ बिकवा दी बल्कि रातों रात म्यूटेशन भी भर दिया जो इनकी मिलीभगत का प्रमाण है। इस प्रकार की शिकायत ग्राम पंचायत कोड कार्यालय में शनिवार को आयोजित सम्बल पखवाडा़ शिविर में रियांबड़ी एसडीओ सुरेश केएम को सौंपकर ग्रामीणों ने कार्मिको और तथाकथित पुजारी के वारिसान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। एसडीओ सुरेश केएम से बात करने पर उन्होने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय टीम का गठन कर मामले की जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए है साथ ही कार्मिकोंं की संलिप्तता पाए जाने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना है कि. . . .
मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय टीम का गठन कर मामले की जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए है साथ ही कार्मिकोंं की संलिप्तता पाए जाने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सुरेश केएम, एसडीओ रियांबडी

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES