Homeभरतपुरजनसुनवाई में आने वाले परिवादों का निर्धारित समय में करे निस्तारण: सम्भागीय...

जनसुनवाई में आने वाले परिवादों का निर्धारित समय में करे निस्तारण: सम्भागीय आयुक्त

मदन मोहन गर्ग

/स्मार्ट हलचल/सवाई माधोपुर। राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार सुधांश पंत के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदना की सुनवाई कर उन्हें राहत प्रदान करने के उद्देश्य से सम्भागीय आयुक्त भरतपुर सांवर मल वर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई की।
सम्भागीय आयुक्त कहा कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार कार्यालयों में सुशासन पर विशेष ध्यान देते हुए प्रत्येक राजकीय कार्यालय में एक घण्टे की अवधि अंकन करते हुए सभी जिला स्तरीय उपखण्ड स्तरीय कार्यालयों में विभागीय अधिकारियों द्वारा आमजन की सुनवाई कर राहत प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर कार्यालय एवं जिला स्तरीय कार्यालयों में की जाने वाली जनसुनवाई के प्रकरणों का संकलन कर उन्हें पोर्टल पर अपलोड करने के साथ-साथ उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय की ई-मेल पर भी भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई के दौरान राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नाले से अतिक्रमण हटवाने, कुस्तला-सूरवाल बाईपास में आने वाली कृषि भूमि का मुआवजा दिलवाने, भू-खण्ड का पट्टा बनवाने, रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म पर रेल से आने वाले अशुद्ध मावा, पनीर पर जांच कर कार्यवाही करने, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने, खातेदारी कृषि भूमि पर कब्जा दिलवाने, सीवरेज लाईन अवरूद्ध होने, आबादी भूमि से अतिक्रमण हटवाने सहित करीब 50 प्रकरणों पर सुनवाई की गई।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, सहायक कलक्टर यशार्थ शेखर, अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रूबी अंसार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES