बिलोड़ में महायज्ञ की पूर्णाहुति, मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा,Completion of Maha Yagya in Bilod
( रमेश चंद्र डाड)
आकोला/स्मार्ट हलचल/बिलोड गांव में बली का मंड देवनारायण भगवान के यहां मूर्ति प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना के लिए आयोजित पंच दिवसीय पंच कुंडात्मक श्री हरि महायज्ञ पूर्णाहूति के साथ ही सम्पन्न हो गया।
महायज्ञ यज्ञाचार्य विद्वान पण्डित रतन लाल शर्मा के सानिध्य में वेदों की रिचाओ के उदघोष के मध्य प्रातः 7 बजे पूर्णाहूति हुई। वातावरण देवनारायण भगवान के जयकारों से गुंजायमान हो गया ।
श्रद्धालुओं की भीड़ के मध्य तड़के 4 .15 बजे देवनारायण मन्दिर में मूर्ति प्रतिष्ठा व कलश स्थापना की गई । महा आरती के बाद महा प्रसादी का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर भोजा लाल गुर्जर कैलाश चन्द्र जोशी,भंवर लाल जाट, चम्पा लाल जोशी,प्रभु लाल जाट,प्रकाश चन्द्र गुर्जर, कालू लाल मौटीस, छीत्तर सिंह , कल्याण सिंह , भैरूं सिंह ,भोपजी हीरा लाल गुर्जर सहित सैंकड़ों व्यक्ति मोजूद रहे।