बघेरवाल महिला प्रकोष्ठ द्वारा वृद्धजनों को कराया गया स्नेहभोज
कोटा।स्मार्ट हलचल|समग्र दिगंबर जैन बघेरवाल सामाजिक संस्था (महिला प्रकोष्ठ) के तत्वावधान में समाजसेवा के तहत सोमवार को एक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।संस्था की अध्यक्ष सीमा हरसोरा ने बताया कि इस अवसर पर ग्रुप की सचिव प्रियंका हरसोरा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राजकीय वृद्धाश्रम, स्वामी विवेकानंद नगर, कोटा में वृद्धजनों को स्नेहपूर्वक भोजन कराया गया।कार्यक्रम में प्रांतीय महामंत्री राजेन्द्र ताथेडिया, महेश बरमुंडा, चंद्रप्रकाश हरसोरा, सुषमा हरसोरा, स्वपनिल जैन एवं ग्रुप की कोषाध्यक्ष श्रीमती सीमा बागड़िया सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।सभी सदस्यों ने वृद्धजनों के साथ आत्मीय संवाद स्थापित किया तथा भोजन वितरण में सहयोग किया।
अध्यक्ष सीमा हरसोरा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य “सेवा ही सच्ची साधना है” के भाव को समाज में प्रसारित करना रहा। उन्होंने कहा कि समाजसेवा के ऐसे कार्य निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे सेवा भावना और मानवीय संवेदना को बल मिले।


