– दुर्गेश रेगर
पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के कंप्यूटर अनुदेशक संघ ने जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा को अपने कैडर निर्माण एवं वेतन विसंगति के संबंध में रविवार को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में संघ के तहसील अध्यक्ष प्रहलाद साहू ने बताया कि शिक्षा विभाग में कार्यरत कंप्यूटर अनुदेशको का पदनाम परिवर्तित व केडर का विस्तार होना चाहिए। कंप्यूटर अनुदेशक शिक्षण स्टाफ में शामिल है। एवं अन्य विषयाध्यापकों की तरह शिक्षक का कार्य करवाते है। उनका नाम भी कंप्यूटर शिक्षक होना चाहिए। इसी प्रकार शिक्षकों के जैसे कैडर व वेतन भी समान होना चाहिए। विद्यालय में कंप्यूटर अनुदेशक कक्षा 9 से 12 तक कंप्यूटर विज्ञान विषय का अध्यापन का कार्य करवाते हैं। इस संबंध में जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा ने कंप्यूटर अनुदेशको की समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री से बात कर इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिलाया। इस दौरान प्रहलाद साहू, चेतन सैन, लक्ष्मण सिंह कोठ्यारी, कुलदीप मीणा, राकेश मीणा, दशरथ सिंह, हनुमान चौधरी, ओम प्रकाश धाकड़, अमित मीणा, रवि, विक्रम सिंह, सहित इत्यादि मौजूद रहे।