Homeभीलवाड़ामहिला एवं पुरुष - एक दूसरे के पूरक हैं या प्रतिस्पर्धी..?? वैचारिक...

महिला एवं पुरुष – एक दूसरे के पूरक हैं या प्रतिस्पर्धी..?? वैचारिक वार्ता का आयोजन

पंकज पोरवाल

स्मार्ट हलचल,भीलवाड़ा। आज सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक जीवन बहुत ही तनावपूर्ण माहौल में व्यतीत हो रहा है, रिश्ते टूट रहे हैं, बिखर रहे हैं, जरूरी है कि समय रहते इन विषयों पर नियमित वार्तालाप हों। इसी उद्देश्य से अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की भीलवाड़ा शाखा के तत्वावधान में क्लब के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अशोक सोडाणी की अध्यक्षता में एंव पूर्व जिलाध्यक्ष बीएल मेलाणा एवं वर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील जागेटिया के मुख्य आतिथ्य तथा जिला उपाध्यक्ष प्रकाश दरगड़, जिला समाज सेवा सचिव रामचन्द्र मून्दड़ा, जिला परिवार समन्वय सचिव प्रमोद राठी के विशिष्ठ आतिथ्य में एक वैचारिक गोष्ठी महिला एवं पुरुष – एक दूसरे के पूरक हैं या प्रतिस्पर्धी..?? का आयोजन किया गया। वैचारिक वार्ता के संयोजक तथा वरिष्ठ शिक्षक, सामाजिक चिंतक अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भीलवाड़ा के जिला शिक्षा सचिव भागचन्द सोमानी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की भीलवाड़ा जिला शाखा द्वारा वर्ष 2016 से लगातार प्रति माह इस तरह की चर्चाओं का आयोजन करके इनसे प्राप्त विचारों को नियमित रूप से फीड बैक के रूप में हमारे समाज के मातृ संगठन अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पदाधिकारियों को भेजा जाता रहा है ताकि समाज हित में निर्णय लेने में उनको आम माहेश्वरी व्यक्ति की भावनाओं का पता चलता रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -